क्षेत्रीय आयुर्वेदीय संक्रामक रोग अनुसंधान संस्‍थान, पटना

 

संस्थान के बारे (संक्षिप्त परिचय)

आयुर्वेद क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान (.आर.आर.आई) पटना की स्थापना सन् 1979 में हुई, यह अनुसंधान कार्यो में संलग्न है । अनुसंधान परियोजना इसका केन्द्रित अधिदेश है। यह संस्थान अनुसंधान परियोजनाओं पर आधारित बहिरंग एवं वयोवृद्ध आतुरालीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है । संस्थान में जैव विज्ञानीय, क्षार—सूत्र एवं विकृत विज्ञानीय परीक्षणों के लिए सुसज्जित प्रयोगशाला उपलब्ध है ।

अधिदेश

आतुरीय अनुसंधान मुख्यतया संक्रामक रोग

गतिविधियाँ

  • बहिरंग रोगी विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं

  • वृद्धावस्था स्वास्थ्य हेतु विशेष क्लिनिक

  • बाह्य गतिविधियां जैसे आदिवासी स्वास्थ्य रक्षा अनुसंधान, स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम, आयुर्वेद मोबाइल स्वास्थ्य रक्षा अनुसुचित जाति (उप—योजना), एनपीसीडीसीएस परियोजना, गया (18 पीएचसी/सीएचसी) आदि.

उपलब्धियाँ

सामुदायिक स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम (सी.एच.सी.पी.), चल चिकित्सा आतुरीय अनुसंधान इकाई (एम.सी.आर.यू.) कार्य फार्र्माको—विजिलेन्स कार्यक्रम का संचालन सफलातपूर्वक किया गया है । वर्तमान में उच्चरक्तचाप, एलर्जिक कन्जंकटिवाईटिस, ड्राई आई सिन्ड्रोम पर चिकित्सकीय अध्ययन समयानुसार पुरे किये गये है व प्रकाशन हेतु भेजे जा चुके है ।

आदिवासी स्वास्थ्य रक्षा अनुसंधान कार्यक्रम (टी.एच.सी.आर.पी), एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम बिहार के गया जिले में 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में, आयुर्वेद मोबाइल स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम अनुसूचित जाति उप—योजना (एस.सी./एस.पी.) कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य रक्षण कार्यक्रम

(एस.आर.पी.) परियोजना चल रहा है । हाल ही में बिहार राज्य के सात शहरों के अन्तर्गत 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रक्ताल्प्ता नियंत्रण कार्यक्रम संस्थान द्वारा सम्पन्न किया गया है। संस्थान द्वारा मई—जून 2011 में आयुष चिकित्सकों के लिए क्षारसूत्र एवं पंचकर्म पद्धति का प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ एवं संस्थान द्वारा श्रीधरीयम् नेत्र अस्पताल, केरल के सहयोग से नेत्रोपचार की निःशुल्क आयुर्वेदिक सुविधाएं प्रदान की गयी एवं टेली आयुष परियोजना 2009 से परियोजना पूर्ण होने तक सफलतापूर्वक चलायी गयी ।

संपर्क विवरण

क्षेत्रीय आयुर्वेदीय संक्रामक रोग अनुसंधान संस्थान,

आर.एम.आर.आई. बिल्डिंग

डी’’ ब्लॉक, अगम कुआँ, पटना—800007, टेली—फैक्स : 0612—2631678,

कार्या.: 0612—2630903,

ई—मेल: arri.patna@gmail.com, arri-patna@gov.in